सावधान! Action में पंजाब पुलिस, आर्म्स लाइसेंस किए जा रहे रद्द
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 12:26 PM (IST)

लुधियाना (राज) : हथियारों का दुरुपयोग रोकने और गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऐसे लोगों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया को शुरू की है जो लाइसेंसी हथियारों का दिखावा या दुरुपयोग करते है। एक और बड़े एक्शन में पुलिस कमिश्नर ने कई केसों में नामजद जसप्रीत सिंह उर्फ साहिल का आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिया है। पंजाब केसरी ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ समाचार प्रकाशित कर इसका खुलासा किया था जिसके बाद पुलिस ने यह बड़ा एक्शन लिया है।
पंजाब केसरी में जसप्रीत सिंह के आपराधिक रिकॉड बारे समाचार प्रकाशित होने पर थाना सदर की पुलिस ने जसप्रीत उर्फ साहिल का रिकार्ड चैक किया तो उसके खिलाफ फिलहाल 5 केस दर्ज थे, जिसके बाद आर्म्स लाइसेंस को रद्द करने की रिपोर्ट बनाकर सीनियर अधिकारियों को दे दी गई थी।
किस-किस अधिकारी ने किया रिकमैंड, अभी जांच अधूरी
यूं अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति लाइसेंस बनवाने के लिए जाता है तो पुलिस के लिए कानून और नियमों से बढ़ा कुछ नहीं होता। अब सोचने वाली बात यह है कि जसप्रीत साहिल के मामले में पुलिस को ये कानून और नियम क्यों याद नहीं आए और उसका आर्म्स लाइसेंस बना दिया गया। हालांकि, अब पुलिस ने उसे रद्द कर दिया है। लेकिन, आर्म्स लाइसेंस बनाते समय किस-किस अधिकारी ने उसे रिकमैंड किया था। अभी तक उसकी जांच अधूरी ही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here