पंजाब में एक और बड़ा घोटाला, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश !

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 10:37 PM (IST)

लुधियाना:  पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने एक बहुत बड़े GST घोटाले का खुलासा किया है। विभाग ने 20 ऐसी फर्जी फर्मों का पर्दाफाश किया है जो करोड़ों रुपये की GST चोरी कर रही थीं। इन फर्मों ने इतनी चालाकी से अपना नेटवर्क तैयार किया कि असली संचालकों का नाम सामने ही न आ सके। इसके लिए बेरोज़गारों और मजदूरों को निशाना बनाया गया। उन्हें रोज़ाना 800 रुपये मज़दूरी का लालच देकर उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज इकट्ठा कर लिए गए। उन्हें यह कहा गया कि उनके खातों में पेमेंट आएगी।

यह पूरा फर्जीवाड़ा लुधियाना के एक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था, जो अभी तक फरार है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला पिछले तीन साल से जारी था। आरोपी ने 20 मजदूरों/बेरोज़गार युवाओं के नाम पर 20 फर्जी फर्में बनाईं और इन कंपनियों के जरिए 866.67 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन दिखाए गए। इन लेन-देन के आधार पर सरकार से 157.22 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया गया और आर्थिक लाभ हासिल कर लिया गया। जिन मजदूरों के बैंक खातों और दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ, उन्हें इस कारोबार की जानकारी तक नहीं थी।

आरोपी ने ये फर्में सिर्फ कागज़ों पर बनाई थीं। इनका कहीं कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं था – न कोई ऑफिस था, न ही कोई व्यापारिक गतिविधि हो रही थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस फर्जीवाड़े की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और अब तक आरोपी ने कुल 157.22 करोड़ रुपये के ITC का दावा किया। टैक्सेशन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, साल 2023-24 में आरोपी ने फर्जी बिल बनाकर 249 करोड़ रुपये का लेन-देन दिखाया और 45.12 करोड़ रुपये का ITC क्लेम किया। फिर 2024-25 में 569.54 करोड़ रुपये का लेन-देन दिखाकर 104.08 करोड़ रुपये का ITC क्लेम किया गया। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में भी 47.25 करोड़ का लेन-देन दिखाकर 8.01 करोड़ रुपये के ITC का दावा किया गया। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी अभी फरार है, जबकि उसके दो साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News