पंजाबियों को एक और झटका! Canada सरकार ने लिया ये फैसला
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 05:58 PM (IST)
पंजाब डेस्क : कनाडा (Canada) जाने वाले चाहवानों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा बसने की इच्छी रखने वाले आप्रवासियों, खासकर पंजाबियों का कनाडा में PR का आखिरी रास्ता भी बंद कर दिया गया है। दरअसल, लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट - एलएमआई (Labour Market Impact Assessments – LMIs) भी बंद किया जा रहा है।
इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने साफ कर दिया है कि PR के लिए एलएमआईए (LMIA) का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार LMIA द्वारा मिलने वाले 50 अतिरिक्त प्वाइंट की सुविधा खत्म करने पर विचार कर रही है। लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है और काला बाजारी में एक पेपर के लिए 70 हजार डॉलर तक की मांग की जा रही है, जिसे देखते हुए Canada सरकार ने इमिग्रेशन नियमों को सख्त करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले 10 साल की अवधि वाले मल्टीपल एंट्री वीजा को कनाडाई सरकार ने बंद कर दिया है और ज्यादातर मामलों में सिंगल एंट्री वीजा जारी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिए जाने वाले वीजा की संख्या भी घटाकर 4 लाख 37 हजार कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here