जालंधर Blast मामले में मनोरंजन कालिया के घर के अंदर की CCTV फुटेज आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 06:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर बम फैंके जाने की एक के बाद एक CCTV फुटेज सामने आ रही हैं। अब इस मामले से जुड़ी एक नई सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आई है, जोकि मनोरंजन कालिया के घर के अंदर की है। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि कैसे आटो सवार हमलावरों द्वारा ग्रेनेड को घर के अंदर फैंका गया और घर के अंदर विस्फोट किया गया। 

बता दें कि मनोरंजन कालिया ने बीती रात करीब 12 बजे अपने घर के आंगन में टहल रहे थे। जैसे ही वे कमरे में जाकर सोए, कुछ ही देर बाद जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आंगन में लगे पत्थर तक चटक गए और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इस दौरान दरवाजों और खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच लगातार जारी है। फिलहाल मामले में हमलावरों को पुलिस द्वारा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News