फाजिल्का में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला, 155 रिपोर्टों के नतीजे आने बाकी

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 06:09 PM (IST)

जलालाबाद (जतिन्दर निखंज): बीती देर रात फाजिल्का जिले से भेजे गए सैंपल में एकरिपोर्ट और पॉजिटिव आई है। यह जानकारी देते डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू ने दी इसी के साथ उन्होंने बताया कि फाजिल्का में अब तक कुल 40 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं।

सिविल सर्जन डा. हरचन्द सिंह ने बताया कि पॉजिटिव मरीज़ की उम्र करीब 25 साल है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज़ को  सिविल अस्पताल जलालबाद में भेज दिया गया है। 2460 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से  2244 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 155 रिपोर्टों के नतीजे आने बाकी हैं और 21 सैंपलें को फिर से जांच के लिए भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News