कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच आया एक और संकट, माहिरों ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 01:53 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्द्र महेन्द्रू): कोरोना महामारी की दूसरी लहर के साथ देश भर में एक और नया ख़तरा लोगों को देखना पड़ रहा है, जिस को मेडीकल अफ़सर ब्लैक फंगस का नाम दे रहे हैं। इसका ज़्यादा प्रभाव शुगर के मरीज़ों पर या शरीर में किसी तरह के आरगन बदलवाने वालों या फिर कमज़ोर इम्युनिटी वालों पर हो रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लुधियाना में ऐसे अब तक 20 मामले सामने आ चुके हैं और एक मरीज़ की तो आंखें भी जा चुकीं हैं, एक केस को पीजीआई रैफर किया गया है। 

लुधियाना के सीनियर आई स्पेशलिस्ट डा. रमेश ने बताया कि ब्लैक फंगस ख़तरनाक है और इससे बचाव भी बेहद ज़रूरी है। डा. रमेश ने बताया कि ब्लैक फंगस ज़्यादातर उनमें देखने को मिल रहा है जो कोरोना महामारी से निकले हैं और ख़ासकर शुगर के मरीज़ हैं या फिर जिनकी इम्युनिटी कमज़ोर है। 

उन्होंने कहा कि यह सीधे आंखों पर प्रभाव करता है। धीरे-धीरे आंखों की रौशनी  कमज़ोर होने लगती है। उन्होंने कहा कि एक मरीज़ उनके पास आया था, जिसको पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नाक में से भी काले रंग का पानी निकलने लगता है। यह हमारे शरीर की कोशिकाओं में जाकर उन्हें नष्ट कर देता है और ब्लड के द्वारा हमारे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चला जाता है। 

गौरतलब है कि लुधियाना में मीडिया रिपोर्टों मुताबिक ब्लैक फंगस के अब तक 20 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से ज़्यादातर का इलाज डी.एम.सी. अस्पताल में चल रहा है और जो ज़्यादा गंभीर थे, उनको पी. जी. आई. रैफर किया गया है। हालांकि लुधियाना की सिविल सर्जन ने इसकी कोई पुष्टि करने से इंकार कर दिया है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak