नशे से उजड़ा एक और परिवार, ओवरडोज से युवक की मौत
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 12:47 AM (IST)
समाना (शशिपाल, अशोक) : नशे के ओवरडोज से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक बीरबल की माता बलजीत कौर व भाई बिंदर ने बताया कि बीरबल तीन चार साल से नशे की चपेट में था और खुद ही नशे का टीका लगता था। नशे दौरान आज सुबह भी उसने नशे का टीका लगाया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने यह कहकर उपस्थित लोगों को भी चौंका दिया कि उनकी बस्ती में ही लगभग एक दर्जन युवक नशे की लत में जकड़े हुए हैं और उनमें से कई तो खुद ही नशे का टीका लगाते हैं। ए.एस.आई. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक के परिवार को समझा-बुझा कर शव को सिविल अस्पताल समाना लाया गया है।

