दिल्ली मोर्चे से लौटे एक और किसान नेता तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 01:44 PM (IST)

तरनतारन (आहलूवालीया): किसान-मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के नेतृत्व में सिंघू बार्डर दिल्ली में पिछले साढ़े चार महीने से लगातार संघर्ष जारी है। हज़ारों किसान-मज़दूर नौजवान संघर्ष के शुरूआती दिनों से ही मोर्चे में डटे हुए हैं, जिनमें से एक तरनतारन का किसान कश्मीर सिंह गांव पंडोरी रणसिंह भी थे। उक्त किसान नवंबर महीने से लगातार इस संघर्ष का हिस्सा बने हुए थे। 

उनकी तबियत ख़राब होने के कारण वहां से प्राथमिक सेहत सुविधा दिलाने के बाद उनके साथियों की तरफ से उनको गांव लाया गया, जहां कुछ दिन बीमार रहने के बाद सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए किसान-मज़दूर यूनियन नेता हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके अंतिम संस्कार के मौके बड़ी संख्या में जत्थेबंदी के नेता, गांव और इलाका निवासी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News