नशे के कारण एक और घर तबाह, ओवरडोज के कारण युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 11:15 PM (IST)

तरनतारन : नशे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक की मां ने एक महिला पर नशा बेचने व उसके बेटे की मौत का कारण बताते हुए आरोप लगाए हैं। साथ ही थाना सदर तरनतारन की पुलिस से न्याय की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार बलजीत कौर पत्नी फतेह सिंह निवासी अलादीनपुर ने बताया कि उसका बेटा जजबीर सिंह (25) ट्रक ड्राइविंग का काम करता आ रहा था। जो नशे की दलदल में फंसता चला गया। तब से जजबीर सिंह का प्राइवेट सैंटर हरीके से इलाज चलता आ रहा था। जो 3 दिन पहले ही इलाज करवा कर घर वापस लौटा था। उसके बेटे का अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था। बहू के जाने के बाद वह 3 वर्षीय पोते की देख-रेख करती आ रही है। मंगलवार को जजबीर सिंह नजदीकी गांव जोधपुर में किसी महिला के घर में गया। जो नशे का धंधा करती है। देर शाम सूचना प्राप्त हुई कि जजबीर सिंह की नशे की ओवरडोज के कारण अचानक तबीयत बिगड़ चुकी है। इलाज के लिए वह अपने बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची, परंतु इस बीच बेटे की मौत हो गई। गांव जोधपुर की महिला उसके बेटे की मौत का कारण बनी है। उक्त महिला द्वारा किए जा रहे नशे के धंधे को लेकर कई बार पुलिस को शिकायत दी गई। इस घटना पर थाना सदर तरनतारन के सब इंस्पैक्टर नरेश कुमार ने कहा कि मामले की शिकायत प्राप्त होने पर बनती जांच शुरू कर दी गई है।

Content Editor

Subhash Kapoor