Punjab में एक और आई.ए.एस. अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 11:47 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_3image_10_28_207127748ias.jpg)
पंजाब डैस्क : पंजाब के एक और आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि 2015 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी करनैल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा चीफ सेक्रेटरी को भेज दिया है। सूत्रों की माने तो वह पोस्टिंग न मिलने से नाराज चल रहे थे, वहीं उनकी रिटायरमेंट में भी अब 5 महीने शेष रह गए हैं, वह 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
करनैल सिंह 30 जनवरी को डीसी कपूरथला के पद से हटाए जाने के बाद से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने तत्कालीन मुख्य सचिव वीके जंजुआ के स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्य किया और जंजुआ द्वारा उन्हें डीसी के रूप में नियुक्त किया गया था। इस तरह से वह परमपाल कौर के बाद इस्तीफा देने वाले राज्य के दूसरे आईएएस अधिकारी हैं।