पंजाब में एक और तेंदुए का शिकार, गोलियों से छलनी शव बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 10:45 AM (IST)

रूपनगर, नूरपुरबेदी : नंगल के अधीन पड़ते गांव निक्कू नंगल में गत दिनों तेंदुए के एक बच्चे का शिकार का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं पड़ा था कि आज नूरपुरबेदी से भद्दी मार्ग पर स्थित गांव सबौर के जंगलों की सडक के नजदीक ही शिकारियों का शिकार बने गोलियों से छलनी एक तेंदुए का शव मिला।

इस संबंधी वन रेंज अधिकारी जंगली जीव मोहन सिंह तथा डी.एफ.ओ. कुलराज सिंह ने बताया कि गत दिवस 1 जनवरी को उन्हें दोपहर बाद 3:30 बजे वन गार्ड इंचार्ज जंगली जीव जसबीर सिंह ने सूचना दी कि उक्त मार्ग पर एक तेंदुए का शव पड़ा है, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा तेंदुए के शव को कब्जे में लिया गया, जिसका आज गांव जजर बिचौली के जंगली जीव सैंचुरी में पोस्टमार्टम करवाया गया तथा पोस्टमार्टम के दौरान डाक्टरों की टीम द्वारा 5 गोलियों बरामद की गईं।

मोहन सिंह ने बताया कि उक्त गोलियां शिकारियों द्वारा तेंदुए के पेट और टांग पर मारी गई थीं। उन्होंने बताया कि उक्त तेंदुआ लगभग 5 वर्ष आयु का था और उसका वजन 100 किग्रा. के आसपास था। उन्होंने बताया कि तेंदुए का आज गांव जजर बिचौली में विभाग की जमीन पर संस्कार कर दिया गया। उन्होंने नूरपुरबेदी थाना में दी गई शिकायत में बताया कि तेंदुआ जंगली जीव सुरक्षा एक्ट 1972 की सूची में नं.1 पर दर्ज है, जिसका शिकार करना कानून अपराध है तथा दोषी को 7 वर्ष की कैद भी हो सकती है। उन्होंने पुलिस से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash