डंकी के चक्रव्यूह में फंसा एक और मां का बेटा, लगा रहा गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 10:41 AM (IST)

मोहाली (न्यामियां): मोहाली पुलिस ने एक व्यक्ति को डंकी लगाकर अमेरिका भेजने के मामले में एक एजेंट लड़की समेत तीन लोगों के खिलाफ धारा 318 (4), 61 (2) और इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान रिंकू निवासी गांव कांसल, जिला मोहाली, गुरजिंदर सिंह निवासी गांव ननिउला, जिला अंबाला और मुकुल निवासी गांव इस्माइलाबाद, जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है।

इस संबंध में डी.एस.पी. हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि आरोपियों ने फेज-11 निवासी मानव नामक युवक को अमेरिका भेजा था, जो इस समय अन्य युवकों के साथ मैक्सिको सिटी में फंसा हुआ है और अपने परिवार से मदद मांग रहा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता फेज-11 निवासी ममता रानी ने मोहाली पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी रिंकू नाम की लड़की (जिससे वह करीब 2 साल पहले अपनी सहेली के घर पर मिली थी) से काफी नजदीकियां हो गई थीं और फरवरी 2024 में उसने अपने बेटे मानव को अमेरिका भेजने के बारे में रिंकू से बातचीत की थी।

इस पर रिंकू ने कहा कि उसका बेटा भी अमेरिका में है, जिसे उसकी बुआ के बेटे गुरजिंदर सिंह ने अमेरिका भेजा था। शिकायतकर्ता के अनुसार रिंकू ने गुरजिंदर सिंह को अपने घर बुलाकर बातचीत तय की और गुरजिंदर सिंह ने उसे बताया कि मानव को एक नंबर से अमेरिका भेजने के लिए 30 लाख रुपये खर्च होंगे। रिंकू के अनुरोध पर उन्होंने गुरजिंदर सिंह को अपने बेटे मानव का पासपोर्ट, अपना पासपोर्ट और तीन लाख रुपये नकद दे दिए।

18 जुलाई 2024 को एजेंट गुरजिंदर सिंह उनके बेटे मानव को पहले दिल्ली और फिर मुंबई ले गया। इसके बाद गुरजिंदर सिंह ने उससे 15 लाख रुपए और मांगे तो उसने गुरजिंदर सिंह को उसके घर पर ही 15 लाख रुपए नकद दे दिए, क्योंकि गुरजिंदर सिंह ने पैसे अपने खाते में लेने से मना कर दिया था। गुरजिंदर सिंह ने उसके बेटे से डॉलर मांगकर उससे ढाई लाख रुपये और ले लिए। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने बलटाना स्थित अपना मकान बेचकर सारा पैसा एजेंट को दे दिया था।

इस दौरान उन्होंने अपने बेटे मानव से फोन पर बात की तो मानव ने बताया कि एजेंट गुरजिंदर सिंह ने डंकी लगाकर उसे पनामा के जंगल से मैक्सिको के रास्ते से अमेरिका भेजने की कोशिश की थी, लेकिन वह इस समय मैक्सिको में है। उनके सहित कई अन्य युवा भी मैक्सिको में फंसे हुए हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और बदले में 25 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं तथा उनका पासपोर्ट भी एजेंट गुरजिंदर सिंह के पास है।

शिकायतकर्ता के अनुसार जब उसने गुरजिंदर सिंह को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उन्हें मानव का फोन आया और एक अन्य एजेंट मुकुल का फोन नंबर दिया गया तथा बताया गया कि वह भी गुरजिंदर सिंह का पार्टनर है। जब उसने मुकुल को फोन किया तो उसने धमकी दी कि वह उसके घर आकर उसे 25 लाख रुपये दे दे। डी.एस.पी. हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News