चीनी सैनिकों से झड़प में पंजाब का एक और जवान शहीद

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 11:02 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर): सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में पंजाब के पटियाला के नजदीकी गांव मरदाहेड़ी का जवान सलीम खान शहीद हो गया। उसकी मृतक देह आज दोपहर 2.00 बजे पैतृक गांव मरदांहेड़ी में लाई जाएगी, जहां मुस्लिम धर्म के मुताबिक उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

PunjabKesari
बता दें कि शहीद सलीम ख़ान की उम्र 23 साल है। उनके पिता मंगल दीन भी भारतीय सेना में ड्यूटी दौरान शहीद हुए थे। इस समय सलीम ख़ान के परिवार में उसकी माता, भाई और भाभी है। सलीम ख़ान की शहादत की ख़बर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। जैसे ही ज़िला प्रशासन को सलीम ख़ान की शहादत की ख़बर मिली। उसी समय एस.डी.एम. पटियाला सलीम ख़ान के गांव मरदांहेड़ी के लिए रवाना हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News