कनाडा में एक और पंजाबी युवक की हत्या, हमलावरों ने दागी गोलियां

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:45 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कनाडा में पंजाब के एक और युवक की निर्मम हत्या किए जाने का  मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कनाडा के डेल्टा सिटी में एक पंजाबी युवक पर कुछ शूटरों ने गोलियां बरसाई हैं, जिसके बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।  

मृतक की पहचान 29 वर्षीय गुरविंदर उप्पल के रूप में हुई है। इस दौरान  शूटरों ने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना को गैंगस्टरों के शूटरों ने अंजाम दिया है। घटना के बाद फिलहाल कनाडा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार ये शूटर कौन थे और किसकी गैंग के थे। कनाडा पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली कि 112 बी स्ट्रीट के 8100 ब्लॉक में एक युवक पर गोलियां चली है, जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News