MLA Raman Arora फिर से कोर्ट में पेश, दिया इतने दिनों का रिमांड

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:50 PM (IST)

जालंधर  (जतिंदर भारद्वाज): जबरन वसूली के मामले में थाना रामामंडी में दर्ज किए गए एक अन्य केस में गिरफ्तार कर भारी पुलिस फोर्स की निगरानी में जेल से लाए गए जालंधर केंद्रीय हलके के विधायक रमन अरोड़ा को आज तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद माननीय ड्यूटी मजिस्ट्रेट अर्जुन संधू की अदालत में पेश किया गया। जहाँ उनके रिमांड में तीन दिन का और इजाफा करने का आदेश सुनाया गया। पुलिस ने उनका 10 दिन का और रिमांड माँगा था।

बचाव पक्ष के वकील नवीन चड्ढा ने बताया कि पुलिस ने अदालत में एक नया शिकायतकर्ता राजकुमार पेश किया है, जिसने कहा कि वह लॉटरी का काम करता है और विधायक को वह 20 हज़ार रुपये लॉटरी का काम करने के लिए देता था। इसी कारण अदालत ने तीन दिन का और पुलिस रिमांड देने का आदेश सुनाया ताकि कुछ और मामलों का खुलासा हो सके। अब अदालत ने इस मामले की सुनवाई 10 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है।

विधायक रमन अरोड़ा की पेशी के दौरान अदालत के दोनों गेट पुलिस ने बंद कर दिए थे, जहाँ भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। वहीं पत्रकारों को अदालत के गेट तक खड़े होने की भी इजाज़त नहीं दी गई। जबकि निजी लोग, जो विधायक के समर्थन में आए थे, वे सभी अदालत परिसर के अंदर मौजूद थे। इस बात को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News