Breaking: कड़ाके की ठंड बनी कहर, पंजाब में एक और Student की दर्दनाक मौ'त

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 06:27 PM (IST)

बरनाला (मुख्तयार सिंह) : पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड लोगों के लिए कहर बनती जा रही है। पंजाब के सरकारी स्कूलों को लेकर बुरी खबर सामने आई है। कड़ाके की ठंड के कारण एक और विद्यार्थी की मौत हो गई। इसी बीच एक मासूम की जान जाने की दुखदायी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बरनाला के गांव पक्खो कलां में कड़ाके की ठंड से एक बच्चे की मौत हो गई है।

मृतक बच्चे की पहचान कुलदीप सिंह (उम्र 6) पुत्र स्व. आला सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा ठंड लगने से बीमार हो गया था। उसके परिवार वालों ने उसका इलाज पहले गांव में ही करवाया उसके बाद  तबीयत ज्यादा खराब होने चलते उसे सिविल अस्पताल बरनाला में लेकर जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चा सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्खो कलां में पहली कक्षा का छात्र था। मुख्य अध्यापक नवदीप शर्मा व समस्त स्टाफ ने बच्चे की मौत पर अफसोस जताया। मृतक बच्चे 2 भाई और 2 बहनों का भाई था।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकारी स्कूल के 2 विद्यार्थियों की मौत ठंड व धुंध के कारण हो चुकी है। दोनों ही मामले अमृतसर से सामने आए थे। इनमें एक बच्चा 8वीं कक्षा व दूसरा 12वीं कक्षा का छात्र था। आपको बता दें मौसम विभाग ने 28 जनवरी तक अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच अभिभावक व अध्यापक वर्गी बढ़ती कड़ाके ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों की मांग कर रहे हैं, ताकि कोई और दुर्घटना न हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini