Breaking News: फरार हुए गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड को लेकर एक और सच आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 12:22 PM (IST)

चंडीगढ़: गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने में मदद करने वाले सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल से गठित की गई सिट द्वारा पूछताछ जारी है। पूछताछ दौरान गैंगस्टर को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर टीनू अपनी गर्लफ्रैंड की कार में फरार हुआ है। बताया जा रहा है कि टीनू ने कुछ दिन पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड को कार गिफ्ट की थी। यह भी सामने आया है कि दीपक टीनू ने अपनी गर्लफ्रेंड को 12 बार पैसे निकलवा कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार जेल में गैंगस्टर टीनू के पास मोबाइल फोन था और अपनी गर्लफ्रैंड से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करता था। मानसा पुलिस को दीपक टीनू का 5 दिन क रिमांड मिला था जिसके चलते 3 बार टीनू को सी.आई.ए. से बाहर लाया गया। प्रितपाल पर कई लोगों के साथ मुलाकात करवाने और कुछ चीजें मुहैया करवाने का शक भी जताया जा रहा है। एस.आई. प्रितपाल अकेला ही उसे अब चौथी बार बिना हथकड़ी के पूछताछ के लिए बाहर लेकर आया था। सिट द्वारा पूछे गए सवालों का प्रितपाल सही तरीके से जवाब नहीं दे रहा है। वह हर सवाल का एक ही जवाब दे रहा है, 'वह सो गया था और दीपक टीनू उसे चकमा देकर फरार हुआ है।'
जिक्रयोग्य है कि दीपक टीनू जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। वर्ष 2016-17 में गैंगस्टर टीनू ने जेल में फेसबुक अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थी। बताया जा रहा है कि टीनू ने हरियाणा के नाम पर अपना फेसबुक अकाउंट बनाया हुआ था। बता दें कि गैंगस्टर दीपक टीनू अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है, उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। बरखास्त सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल से पूछताछ दौरान अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि गैंगस्टर टीनू का फरार होना मिलीभगत है या लापरवाही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here