चरणजीत सिंह चन्नी की एक और वीडियो सुर्खियों में, महिला आयोग ने लिया सख्त एक्शन

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 02:25 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  पूर्व सी.एम. व कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीबी जागीर कौर के साथ चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई हरकत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस औछी हरकत को लेकर महिला आयोग ने सख्त नोटिस लिया है। वायरल वीडियो को लेकर महिला आयोग राज कौर लाली गिल ने डी.जी.पी. को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मामले संबंधी तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कल यानी 14 तारीख दोपहर 2 बजे तक उन्हें स्टेट्स रिपोर्ट सौंपी जाए। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावों के प्रचार करते हुए बीबी जागीर कौर व चन्नी एक जगह आमने-सामने हुए। जहां चरणजीत सिंह चन्नी ने जाते-जाते बीबी जागीर कौर की ठोडी को हाथ लगाया। ठोडी को हाथ लगाने की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं और चर्चा का विषय बनी हुई है। इस वीडियो को लेकर महिला कमिशन ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी की पहली हरकत नहीं है इससे पहले भी उनके खिलाफ ऐसी शिकायतें मिली हैं। 2019 में एक लड़की के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही थी। इसके अलावा बड़े अधिकारी को किए गए मैसेज को लेकर मामला सामने आया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News