ब्रह्म मोहिंद्रा ने नशामुक्ति मुहिम तहत 5 जागरूकता वैनों को दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 12:07 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने 5 आई.ई.सी. (इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन) जागरूकता वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनके माध्यम से लोगों को सरकार के नशामुक्ति कार्यक्रमों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

मंत्री मोहिंद्रा ने बताया कि मरीजों को सरकारी नशामुक्ति केंद्र, पुनर्वास केंद्र और ओ.ओ.ए.टी. (आऊट पैसियंट ओपीऑएड एसिसटिड ट्रीटमैंट) क्लीनिक में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में कुल 117 ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक हैं। सरकार ने जुलाई माह के दौरान मोहाली, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट और फिरोजपुर जिलों में ऐसे 37 नए क्लीनिक खोले।

अन्य जिलों अमृतसर, तरनतारन और मोगा में भी सी.एच.सी. और डिस्पैंसरियों में 100 और ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक सितम्बर तक खोल दिए जाएंगे। जुलाई में 15,782 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाई जो पहले से कहीं अधिक है जबकि ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक में अब तक ओ.पी.डी. में 5,37,562 मरीज पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News