तरनतारन में लगे बादल, कैप्टन और मोदी के किसान विरोधी पोस्टर, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास

punjabkesari.in Saturday, Nov 14, 2020 - 02:03 PM (IST)

तरनतारन (विजय अरोड़ा): खेती कानूनों का देश भर के किसानों की तरफ से विरोध किया जा रहा है। दीवाली के त्योहार के मौके जहां आज किसानों की तरफ से राज्य भर में काली दीवाली मनाई जा रही है वही तरनतारन के गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर लगे दिखाई दे रहे हैं, जिन पर लिखा हुआ है कि बादल, कैप्टन, मोदी तीनों किसान विरोधी हैं। यह पोस्टर किस की तरफ से लगाए गए हैं इस बारे अभी तक कुछ नहीं पता चल सका। 

इस संबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते किसानों ने कहा कि सरकार कभी भी लोगों के हक में फ़ैसला नहीं लेती। इन पोस्टरों पर लिखा हुआ है कि बादल, कैप्टन, मोदी तीनों किसान विरोधी है, इन पोस्टरों में 2 और पार्टियों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनितिक पक्ष सभी ही किसान विरोधी हैं। मंत्रियों की तरफ से सिर्फ किसानों के गुस्से के कारण इस्तीफ़े दिए गए हैं और पंजाब सरकार को भी यह आर्डीनैंस इसी कारण ही रद्द करने पड़े हैं।

Tania pathak