असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. से मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 05:16 PM (IST)

जालंधर (शोरी) : महानगर में असामाजिक तत्वों का मनोबल इतना ऊंचा हो गया है कि वे आम आदमी को पीटने के आदी हो गए हैं लेकिन अब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी पीटने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा घटना पी.ए.पी. चौक के पास हुई, जहां ट्रैफिक पुलिस में तैनात ए.एस.आई. सुरजीत सिंह को मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने सरेआम पीटा और गाली-गलौज की। राहगीरों ने हमलावरों को रोका तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इसी दौरान हमलावरों के समर्थक पहुंचे और उन्हें छुड़ाया व अपने साथ ले गए। घायल ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने सिविल अस्पताल से एम.एल.आर. काटकर केंट थाने की पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि जब वह ड्यूटी पर थे तो पी.ए.पी. चौक के पास ट्रैफिक जाम हो गया था।

इस दौरन सुरजीत सिंह न गलत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को रोका तो वे बहस करने लगे और मारपीट तक कर दी। युवकों ने उसकी वर्दी भी फाड़ दी। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश शर्मा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से झगड़ा व मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News