रेल के अलावा बस से भी प्रवासी जा सकते है अपने राज्य, ज़िला प्रशासन ने दी मंज़ूरी

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 05:51 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): सरकार की तरफ से प्रवासी मज़दूरों को उन के घर भेजने के लिए ट्रेन चलाई जा रही है परन्तु लाखों की संख्या में लोगों की तरफ से अप्लाई करने के मुकाबले करीब एक हज़ार लोगों को ही ट्रेन के द्वारा उन के राज्य में भेजा जा रहा है। इस के साथ आ रही समस्या का हल करन के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से बाहरी राज्यों के लोगों को बस के द्वारा भी अपने घर पहुंचाने की मंज़ूरी दे दी गई है।

इस संबंधित साफ़ किया गया है कि जो बाहरी राज्यों के लोग लुधियाना में रह रहे हैं और अपने घर में जाना चाहते हैं, वह प्राईवेट बस में ग्रुप बना कर जा सकते हैं। इस के लिए उन लोगों को अपने ज़िला प्रशासन को सूचित करना होगा। उस के बाद लुधियाना प्रशासन की तरफ से उन लोगों को कर्फ़्यू के पास दिया जायेगा जिससे इन लोगों को क्वारंटाइन करने का प्रबंध किया जा सके। इस के इलावा जो शर्तों लगाई गई हैं, उस के मुताबिक एक बस में आधी सवारियां ही जा सकतीं हैं जिन का पहले मैडीकल चैकअप होगा और उन को सोशल डिस्टैंस मेन्टेन रखने समेत मास्क लगाने के नियमों का पालन करना होगा।

Edited By

Tania pathak