आपे गुरु आपे चेला नगर कीर्तन श्री मुक्तसर साहिब से गुरुद्वारा हाजीरत्न बठिंडा के लिए हुआ रवाना

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 04:15 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिबः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश गुरपर्व को समर्पित तख्त श्री केसगढ़ साहिब से आरंभ हुआ आपे गुरु चेता नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री टूटी गंढी साहिब श्री मुक्तसर साहिब में रात्रि विश्राम करने उपरांत खालसाई जाहो जलाल से अपने अगले पड़ाव के लिए गुरुद्वारा हाजीरत्न साहिब बठिंडा के लिए रवाना हो गया, जहां नगर कीर्तन का रात्रि विश्राम होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्तर छाया व पांच प्यारों की अध्यक्षता में सजाए गए नगर कीर्तन में प्रमुख हस्तियां व बड़ी संख्या में संगतों ने हाजरी भरी। 

नगर कीर्तन की आरंभता से पहले गुरुद्वारा साहिब में रागी सिंहों द्वारा गुरबानी कीर्तन किया गया व अरदास उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन सरूप पालिकी साहिब में सुशोभित किया गया। नगर कीर्तन प्रति संगतों में भारी उत्साह था। रास्ते में नगर कीर्तन के स्वागत के लिए सुंदर गेट बनाए गए थे जबकि विभिन्न जगहों पर संगत द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के साथ चल शस्त्रों वाली बस में शशोभित गुरु साहिब के शस्त्रों के भी संगत ने दर्शन किए। इस अवसर पर शिरेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, गुरनाम सिंह मीत सचिव, जगदीश सिंह चीफ, शेर सिंह मंडवाला, अवतार सिंह वनवाला, पूर्व विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रीतइंद्र सिंह सम्मेवाली, पूर्व चेयरमैन मनजिंदर सिंह बिट्टू, पूर्व डीटीओ गुरचरण सिंह संधू, श्री दरबार साहिब के मैनेजर भाई रेशम सिंह, सुखेदव सिंह मीत मैनेजर, लखविंदर सिंह व मलकीत सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala