शिक्षित बेरोजगार नौजवान घर बैठे आनलाइन करें रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 10:23 PM (IST)

होशियारपुर। जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के सी.ई.ओ-कम-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत खोले गए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलवाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला होशियारपुर के जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से रोजगार सृजन व ट्रेनिंग विभाग पंजाब की ओर से शुरु किए  पोर्टल http://www.pgrkam.com पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन की जा रही है, जिसके अंतर्गत पढ़े लिखे नौजवान घर बैठे वैबसाइट पर जाकर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक टेलीफोन, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से काउंसलिंग की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के काउंसलर के मोबाइल नंबर 81466-22501 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिले के पढ़े लिखे नौजवानों को अपील की कि वे अधिक से अधिक गिनती में इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ ले व नई रिक्तियों संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार ब्यूरो होशियारपुर की ओर से बनाए गए फेसबुक पेज के लिंक  https://www.facebook.com/employmentexchangehoshiapur/ पर जाकर पेज को लाइक व फालो किया जाए। 

Suraj Thakur