कैप्टन ने पाकिस्तान द्वारा सिख श्रद्धालुओं पर लगाए 20 डॉलर के जजिया को हटाने का मामला पुन: उठाया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:14 PM (IST)

जालंधर(धवन): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान आने वाले सिख श्रद्धालुओं पर लगाए गए 20 डॉलर जजिया (टैक्स) को हटाने के मामले को फिर केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है। 



कैप्टन ने कहा कि भारत सरकार को यह मामला पाकिस्तान के साथ बैठक के दौरान अवश्य उठाना चाहिए क्योंकि सिख श्रद्धालुओं के अंदर इस बात को लेकर रोष है कि श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन करने के लिए उन पर 20 डॉलर का सर्विस चार्ज लगाया गया है। चूंकि यह मामला दूसरे देश की सरकार से जुड़ा हुआ है इसलिए इस संबंध में केवल भारत सरकार ही इस मामले को पाकिस्तान सरकार के सामने उठा सकती है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के मध्य श्री करतारपुर साहिब कॉरीडोर को लेकर होने वाली बैठक में 20 डॉलर जजिया पर बातचीत होनी चाहिए तथा इसे खत्म किया जाना चाहिए। 

Vatika