अफगानिस्तान से सेब का आयात हुआ बंद

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:19 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): आई.सी.पी. अटारी बॉर्डर पर अफगानिस्तान से आई सेब की पेटियों में से 32.564 किलो सोना जब्त किए जाने का मामला सामने आने के बाद फिलहाल व्यापारियों ने अफगानिस्तान से सेब का आयात करना बंद कर दिया है।

हालांकि इस मामले में कस्टम विभाग को अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि करीब 12 करोड़ रुपए की कीमत का यह सोना किसका था, किसने भेजा था और किस मकसद से भेजा था। हां इतना जरूर माना जा रहा है कि यह सोना आई.सी.पी. पर भारत-पाक कारोबार को बदनाम करने के मकसद से ही भेजा गया था।

कस्टम विभाग के एंटी स्मगलिंग दिल्ली विंग की तरफ से सेब व्यापारी के घर पर की गई रेड दौरान सेब व्यापारी मौके से फरार होकर अंडरग्राऊंड हो गया है। इस मामले में कस्टम विभाग को भी यही शक है कि जिस प्रकार से सेब की पेटियों में सोने की खेप को छिपाया गया था वह एक सोची-समझी साजिश के तहत ही छिपाया गया था और इसमें सेब व्यापारी का ही हाथ हो सकता है।

 

Vatika