ITI में Apply करने वाले हो जाएं तैयार, इन पदों के लिए 25 तारीख है Last Date

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 04:05 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): चेयरमैन, आई.एम.सी. कमेटी, सरकारी आई.टी.आई. (इ.) ख्योवाली द्वारा अकादमिक सैशन 2025-26 हेतु वेतन 15000 रुपए प्रति महीना पर गैस्ट फैकल्टी के तौर पर (ट्रेड इलैक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स) इंस्ट्रक्टरों के पदों की भर्ती संबंधी अर्जियों की दिनांक 25-08-2025 तक मांगी गई हैं।

मैंबर सचिव (आई.एम.सी.)/ प्रिंसीपल सरकारी आई.टी.आई. (इ.) ख्योवाली ने बताया कि इन पदों की पक्की नौकरी से कोई संबंध नहीं है और बताया कि उम्मीदवार अपने बिने पत्र सहित योग्यता और अनुभव जो शर्तें पूरी करते हों, दिनांक 25-08-2025 शाम 5 बजे तक दफ्तर सरकारी आई.टी.आई. (इ.) ख्योवाली में अपनी योग्यता के सर्टिफिकेट की तस्दीकशुदा कॉपियां जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त हुई प्रत्येक बिने का इंटरव्यू दिनांक 02-09-2025 को होगा और इंटरव्यू समय असल सर्टिफिकेट साथ लेकर आना होगा और बताया कि पदों की गिनती में वृद्धि/कमी की जा सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News