सब्जियों का उचित मूल्य निर्धारित तय करे तो सरकार की हर शर्त मानने को तैयार - किसान

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 01:44 PM (IST)

बोहा (मनजीत): कोरोना के कारण किसानों आगे सब्ज़ियों का संकट भी खड़ा हो गया है। आज मंदी की मार के कारण इनको बेचने में काफी परेशानी हो रही हैं। कोरोना महामारी ने खेती धंधे पर बड़ी चोट मारी है। कई किसानों ने बताया है कि वह सरकार की हिदायतों मुताबिक कीटनाशक रहित सब्जियाँ बेचने और बीजने के लिए तैयार हैं परन्तु इसके लिए सरकार को सब्जियों का उचित मूल्य निर्धारित करना होगा, जिस के साथ उन का खेती खर्चा पूरा हो सके। गाँव मल्ल सिंह वाला के किसान बलविन्दर सिंह, कुलदीप सिंह गोबिन्दपुरा, सोहना सिंह कलीपुर, बिन्दर सिंह और जवाहर के किसान राजिन्दर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी ने युग में बड़ी तबदीली आ गयी है। अब एक तरह लोगों की नयी ज़िंदगी और नये कारोबार शुरू हो गए हैं।

काम मूल्य से होती है निराशा- किसान 
ऐसे में खेती धंधा भी चौपट न होने दिया जाये। उन्होंने कहा कि इस युग तबदीली के समय में किसानों को उनकी सब्ज़ियों का सरकार एक मूल्य तय कर बेचने की इजाज़त दे जिससे पंजाब के किसान रवायती खेती के बदल में सब्जियाँ बीज कर बढ़िया खेती को अपने कारोबार के साथ जोड़ सकें। यदि उन को सरकार की तरफ से वाजिब रेट मिलेगा तो इस के साथ लोगों को कीटनाशक रहित सब्ज़ियां भी मिल सकेंगी। इस के साथ किसान और आम लोग ख़ुशहाल और बीमारियों से आज़ाद हो जाएंगे। किसानों ने बताया कि बोली में हरी मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी, पत्तगोभी, बैंगन, देसी कददू, टिंडियें 5 रुपए किलो ही मूल्य पड़ता है, जबकि पैदावार और तोड़ -तुड़ाई और 10 रुपए किलो खर्चा पड़ रहा है। इस कारण हमें निराश होना पड़ता है। ऐसी हालत में किसान फिर सब्ज़ी आदि की खेती के लिए राज़ी नहीं होता। उन मांग है कि सरकार हर सब्ज़ी का एक रेट निर्धारित करे जिससे उसी रेट और सब्ज़ी मार्केट में बिके और किसान सरकार के साथ किये गए वायदे मुताबिक कीटनाशक रहित सब्जियों की उपज बढ़ाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News