इन जरुरी शर्तों के तहत पंजाब में फिल्मों और गीतों की शूटिंग को मिली मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2020 - 06:07 PM (IST)

जालंधरः कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से पंजाब में फिल्मों और गीतों की शूटिंग पर पाबंदी लगाई गई थी, जिसको आज मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर एक प्रैस नोट जारी हुआ है, जिसमें शूटिंग के लिए कुछ हिदायतें जारी की गई है। प्रैस नोट अनुसार नीचे लिखी शर्तें माननी पड़ेंगी-

1. फिल्म या गीत की शूटिंग से पहले उसकी लोकेशन, शूटिंग के दिन और शूटिंग के समय की जानकारी डिप्टी कमिश्नर को देनी होगी।
2. डिप्टी कमिश्नर इसके बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों को मंजूरी की कापी भेजेंगे, जिसमें मंजूरी को लेकर जरुरी जानकारी और एक्शन का जिक्र होगा। 
3. शूटिंग का समय कम से कम ही रखा जाना चाहिए।
4. शूटिंग के दौरान 50 से अधिक लोगों का इकट्ठा नहीं होना चाहिए। 
5. शूटिंग वाली जगह अच्छी तरह सैनेटाइज होनी चाहिए और वहां हाथ धोने के लिए पानी, साबुन और सैनेटाइज का होना जरुरी है।
6. कैमरे के आगे आने वाले कमाकार बिना मास्क के शूट कर सकेंगे जबकि बाकी टीम के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
7. क्र्यू मेंबर्स को सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखना होगा। 
8. प्राइवेट सुरक्षा मुलाजिम शूटिंग वाली जगह पर लोगों का इकट्ठ ना होने दें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News