पांच सरकारी स्कूलों का नाम शहीदों के नाम पर रखने को मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 08, 2020 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने शिक्षण संस्थानों का नाम शहीदों और खास शख्सियतों के नाम पर रखकर उनको मान सम्मान देने की नीति के तहत पांच स्कूलों को शहीदों का नाम देने का फैसला किया है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज यहां दी। 

उन्होंने बताया कि देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का पूरा राष्ट्र ऋणी है। पठानकोट जिले के दो सरकारी स्कूल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नरोट जैमल सिंह और सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, गांव अखवाना का नाम बदलकर क्रमवार शहीद मेहर सिंह वीर चक्र सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, नरोट जैमल सिंह और शहीद मनजीत सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, अखवाना रखने सम्बन्धी मंजूरी दी गई है। 

इसी तरह सरकारी हाई स्कूल, चूसलेवड़ (जिला तरनतारन) का नाम शहीद नायक करमजीत सिंह सेना मैडल सरकारी हाई स्कूल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) माल रोड, बठिंडा का नाम शहीद मेजर रवि इन्दर सिंह संधू सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़कियां) और जिला पटियाला के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के), समाना का नाम बदलकर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित कुमार गर्ग सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है। सिंगला ने बताया कि इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

Mohit