13 अप्रैल की हिंसा: हिंदू नेताओं की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 03:41 PM (IST)

फगवाड़ा: फगवाड़ा में 13 अप्रैल की हिंसा के लिए गिरफ्तार चार हिंदू नेताओं की न्यायिक हिरासत आज 25 मई तक बढ़ा दी गई।

शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत कारवाल, शिवसेना नेता शिवी बाटा, भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता राजीव चहल और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, जिन्हें 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था को आज न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 25 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एएसपी संदीप मलिक ने इसकी पुष्टि की। 

इस बीच गिरफ्तार नेताओं के हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। बता दें कि फगवाड़ा के गोल चौक का नाम बदलकर संविधान चौक करने का फ्लेक्स बैनर लगाने से भड़की हिंसा में यशवंत बॉबी नामक एक दलित युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी।
 

Vaneet