करतारपुर कॉरीडोर को खोलने के लिए की 212वीं अरदास(Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 06:43 PM (IST)

गुरदासपुर: श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को खोलने की मांग आज हर सिख की जुबान पर है। नानक नामलेवा संगत इस 3 किलोमीटर के रास्ते को खोलने की मांग कर रही हैं। उधर, गुरुद्वारा करतारपुर रावी दर्शन अभिलाषी संस्था की तरफ से भी करतारपुर रास्ते को लेकर 212वीं अरदास की। इस दौरान संस्था के जनरल सचिव गुरिंदर सिंह बाजवा ने बताया कि 14 अप्रैल 2001 को नानक नाम लेवा संगत को साथ लेकर अरदास करने का सिलसिला ोमशुरू किया था। अब साढ़े 17 सालों के समय में उनकी संस्था स्व. जत्थेदार कुलदीप सिंह वडाला की अगुवाई मे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शोकत अजीज और हिन्दोस्तान के पूर्व मंत्री मनमोहन सिंह को मिलकर मांगपत्र दे चुकी है। 

उन्होंने कहा कि यह रास्ता खोलने के लिए दोनों देशों में अमन-शांति की नई लहर चलेगी। कश्मीर का मामला हल करने में मदद मिलेगी और दोनों देश जो अरबों रुपए अपनी फौज पर खर्च करते हैं, उसमें भी कटौती होगी और वह पैसे देश के विकास पर लगेंगे। अब जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गए थे, तो पाकिस्तान सरकार ने फिर करतारपुर साहिब के रास्ते की बात दोहराई थी। इसके बाद पाकिस्तान में हिन्दोस्तान के हाई कमिश्नर अजय बसेरिया भी गुरुद्वारा करतारपुर साहिब गए और उन्होंने वहां मीडिया से बात करते समय कहा था कि वह गुरुद्वारा नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले पाकिस्तान सरकार से बात करके यह रास्ता खुलवा देंगे। अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बिना पासपोर्ट व वीजा के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने की बात कही है। ॉ

Vaneet