कोरोना से निपटने के लिए गुरूद्वारों में करें अरदास: जत्थेदार

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 07:09 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवाओं के साथ दुआ की जरुरत बताई। जत्थेदार सिंह ने गुरुवार को कहा कि विश्व भर में फैल रही महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए विश्व के सभी गुरूद्वारों में अरदास करनी चाहिए।       

उन्होंने निहंग सिंह जत्थेबंदियों की बैठक में कहा कि सिखों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए विश्व के सभी गुरूद्वारों में अरदास करनी चाहिए तथा सावधानियां बरतनी चाहिए ताकि सभी का भला हो सके। बैठक में निहंग सिखों ने कहा कि वह श्री अकाल तख्त साहब को समर्पित हैं और हमेशा रहेंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रबंधन में चल रहे श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, एम. एस. ब्लॉक हरि नगर (नई दिल्ली) के एक मामले से सम्बन्धित दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मौजूदा और पूर्व प्रधानों को बुलाया गया था। इन सभी के विचार सुनकर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने एक समिति गठित करने का ऐलान किया जो थोड़े समय में ही पूरे मामले की छानबीन करके रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब में देगी। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। 

Vaneet