थानों पर हमले कहीं पंजाब में आतंकवाद बढ़ने के संकेत तो नहीं ?

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 02:17 PM (IST)

लुधियाना (बेरी): पंजाब में पुलिस थानों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन हमलों के तार कहीं न कहीं आतंकवाद से जुड़ते जा रहे हैं, वहीं पंजाब की ‘आप’ सरकार की ओर से इस पर सख्ती नहीं बरते जाने से ये हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तरनतारन के सरहाली थाने में किए गए हमले में भारत में बैन, अमरीका स्थित संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू अमरीका में बैठ कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

इसी तरह मोहाली में बीती 6 मई की शाम को पुलिस इंटेलीजैंस हैडक्वार्टर की बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ था। हालांकि पुलिस इंटैलीजैंस मुख्यालय पर हुए आर.पी.जी. हमले में फरार आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पैशल सैल ने गिरफ्तार किया था। इसी तरह सितम्बर 2018 में जालंधर के मकसूदां स्थित थाने में 4 बम फैंके गए थे जिस तरह से पंजाब के जिलों में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पंजाब को माहौल बिगड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि सरकार दावा करती है कि पंजाब में आतंकी घटनाओं को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।

महानगर के कुछ उद्योगपतियों ने अपना नाम नहीं छापने पर बताया कि जिस तरह से पंजाब में आतंक की घटनाओं में इजाफा हो रहा है वह खतरे की घंटी है। यदि पंजाब की ‘आप’ सरकार ने समय रहते इस पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं किया तो पंजाब का माहौल खराब हो जाएगा और फिर पंजाब में आतंकवाद दोबारा पनप जाएगा।

गुरपतवंत सिंह पन्नू अमरीका में बैठकर युवाओं को कर रहा भड़काने का काम

बताते चलें कि भारत में बैन, अमरीका स्थित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू अमरीका में बैठ कर पिछले कुछ वर्षों से सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर खालिस्तान बनाने के अपने एजैंडे के लिए लोगों को बहकाने का काम कर रहा है। न्यूयॉर्क स्थित इस संगठन का मुख्य रूप से एजैंडा पंजाब में अलग से खालिस्तान बनाने का है। अधिकतर समय उसका काम भड़काऊ वीडियो बनाना होता है। इन वीडियो में हमेशा मूर्खतापूर्ण बातें करता पन्नू हिंसा फैलाने के अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने में करता हुआ नजर आता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News