Himachal घूमने जाने का है प्लान? एक बार पढ़ ले ये खबर
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 09:06 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब सहित कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दी है, जिस कारण मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में आज बारिश की संभावना है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश की संभावना है। खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसी बीच पहाड़ियों में यानी हिमाचल घूमने जाने की सोचने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार हिमाचल में बारिश के कारण पानी ही पानी हो रखा है। यही नहीं अगले 6 दिनों तक पूरे हिमाचल में मौसम खराब रहने की बात सामने आई है।
Punjab : जब बिजली मंत्री ने पावरकॉम कार्यालय का किया औचक दौरा, मची हलचल
इसके साथ ही 3 अगस्त को हिमाचल में भारी बारिश व 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। अगर आप हिमाचल घूमने जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर ले नहीं तो खराब मौसम में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी सावधान रहने केलिए कहा है और सलाह दी गई है कि नदी-नालों के पास न जाए, क्योंकि बारिश के दिनों में जलस्तर ऊंचा होने के कारण बहाव तेज हो जाता है। जिस कारण हादसा भी हो सकता है। आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। हिमाचल प्रदेश में भी 31 जुलाई तक कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मशहूर पंजाबी गायक Babbu Maan ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here