जालंधर की बस्ती दानिशमंदा का क्षेत्र बना हॉटस्पॉट

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 12:16 PM (IST)

जालंधर: दुनिया के कई देशों में अपने पैर पूरी तरह पसार चुके कोरोना वायरस का प्रकोप स्थानीय बस्ती दानिशमंदी क्षेत्र में भी बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को बस्ती दानिशमंदा को कोरोना का हॉटस्पाट बना दिया गया है। एक ही परिवार के तीन नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद इलाके में मरीजों की संख्या 6 हो गई है। जबकि जिले में इसकी संख्या 41 तक पहुंच गई है। घनी आबादी होने की वजह से इलाके के लोगों में दहशत भी बढ़ गई है। जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाके को सील कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए रोगी पति-पत्नी व उनका बेटा हैं। इसी के साथ बस्ती दानिशमंदा में दहशत और बढ़ गई है। इसी के चलते श्री गुरू रविदास नगर दूसरे नंबर का हॉटस्पाट बन गया है। जिला, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने इलाके को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।

 

Edited By

Sunita sarangal