लुधियाना में दिन दहाड़े गुंडागर्दी, ज्वेलर की दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने बोला हमला
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:54 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल की अधीन आते काकोवाल रोड पर आज एक ज्वेलर की दुकान पर बदमाशों ने हमला कर दुकान मालिक को गंभीर रूप में जख्मी कर दिया।
मामले बारे जानकारी देते हुए पीड़ित ज्वेलर्स की दुकान के मालिक ने बताया कि उसकी ज्वेलर की दुकान पर कुछ युवक सामान देखने आए थे, जिसके चलते उसने उनको जेवर दिखाने से मना कर दिया और इसी रंजिश के चलते कुछ देर बाद करीब एक दर्जन युवक हथियारों से लैस होकर उसकी दुकान के बाहर आकर ईट पत्थर बरसाने लगे और उक्त बदमाशों द्वारा उस पर हमला कर दिया गया। दुकानदार ने बताया कि उक्त बदमाशों द्वारा उसकी दुकान से एक सोने की चेन भी लूटकर फरार हो गए। हादसे में गंभीर रूप में जख्मी हुए दुकानदार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहीं ज्वेलर्स के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस के पास अभी तक कोई भी शिकायत नहीं पहुंची है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


