Jalandhar : इस इलाके में हथियारों से लैस बदमाशों की सरेआम गुंडागर्दी, मामला CCTV में कैद
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 08:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_19_01_075521059crime.jpg)
जालंधर : जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है। यह झगड़ा माता रानी चौक के पास हुआ, जब हरियाणा नंबर की जिप्सी और थार गाड़ी की मामूली टक्कर हो गई। जानकारी मुताबिक,टक्कर के बाद थार में सवार युवक ने बेसबॉल बैट निकालकर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग हथियार लेकर बाजार में इकट्ठा हो गए और एक-दूसरे पर हमला करने लगे।
इस घटना से दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। शहर के इतने व्यस्त बाजार में इस तरह की गुंडागर्दी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी मौजूद है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलेगी।