भारत बंद दौरान जालंधर में गुंडागर्दी, हथियारबंद युवकों ने फैक्ट्री कर्मचारियों से की मारपीट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 01:33 PM (IST)

जालंधर (सोनू): खेती कानूनों को लेकर जहां एक तरफ भारत बंद का का समर्थन हर किसी संगठन ने किया है, वही भारत बंद दौरान जालंधर में कुछ शरारती तत्वों ने ऐसा काम किया कि हर कोई देख कर हैरान रह गया।

लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में जहां फैक्ट्री बंद करके अंदर सफाई का काम चल रहा था तो इसी दौरान कुछ हथियारबंद युवकों ने फैक्ट्री के बंद गेट के ऊपर से चढ़ कर साफ-सफाई कामगारों को बुरी तरह पीटा।

फैक्ट्री मालिक के भाई आनंद वर्मा ने बताया कि भारत बंद दौरान फैक्ट्री बंद कर अंदर वर्करों से सफ़ाई का काम करवाया जा रहा था कि इसी दौरान मोटरसाईकल पर सवार दर्जनों युवकों ने फैक्ट्री के गेट को पार कर अंदर घुस कामगारों के साथ मारपीट की।

इसके साथ ही फैक्ट्री में जितना भी कीमती सामान पड़ा था, वहां ताले तोड़ने की कोशिश की। जब उनसे ताले न टूटे तो वर्करों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान उक्त युवक मौके का फायदा उठाकर दोबारा गेट पर चढ़ फरार हो गए। घटना संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। 

Tania pathak