Punjab : छुट्टी पर आए आर्मी के जवान की मौत, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 08:36 PM (IST)

हरियाना :  एक दर्दनाक सड़क हादसे में छुट्टी पर आए आर्मी जवान की दर्दनाक मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, सेंचुरी प्लाईवुड फैक्ट्री आदोवाल गढ़ी जी.टी. रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई।

थाना हरियाना के एस.एच.ओ. हरीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान राजिंदर कुमार (38), पुत्र गुरदेस सिंह, गांव बहि रंगा के रूप में हुई है। राजिंदर कुमार, जोकि आर्मी में नौकरी करता था और छुट्टी पर आया हुआ था। वह अपनी मोटरसाइकिल नंबर सी.एच. 01 ए.बी. 0535 पर सवार होकर होशियारपुर से अपने गांव की ओर जा रहा था। जब वह सेंचुरी प्लाईवुड फैक्ट्री के पास पहुंचा, तो पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को होशियारपुर सिविल अस्पताल में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक साल का बेटा छोड़ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News