2 ट्रालों की टक्कर के बाद विवाद, रिटायर फौजी की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jun 29, 2021 - 10:35 AM (IST)

भोआ/पठानकोट (अरुण, शारदा, आदित्य, कंवल): नरोट जैमल सिंह के अधीन गांव सिऊटी स्थित रियालटी प्वाइंट के पास 2 ट्रालों में हुई टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने रिटायर फौजी की हत्या कर शव क्रशर के पास गड्ढे में फैंक दिया और फरार हो गए। थाना प्रभारी प्रीतम चंद ने बताया कि रजनीश सिंह उर्फ गोल्डी निवासी ठाकुरपुर ने कहा कि वह खेतीबाड़ी करता है, उसके 2 और भाई हैं।

इनमें सबसे बड़ा भाई राजिन्द्र सिंह रिटायर फौजी है। 27 जून को रात 8.15 बजे उसके भाई राजिन्द्र सिंह एवं जगजीत सिंह निवासी बहलादपुर गांव कानवा स्थित अपनी दुकान पर मौजूद थे। तभी जगजीत सिंह को उसके दोस्त सुखजीत सिंह उर्फ माना निवासी भट्टी वाल गांव का फोन आया कि उसके ट्राले का दूसरे ट्राले के साथ एक्सीडैंट हो गया है। उसके बाद जगजीत सिंह उनके भाई राजिन्द्र सिंह को साथ लेकर दुर्घटना स्थल पर पहुंचा लेकिन वापस नहीं पहुंचा।

उन्होंने जगजीत सिंह से पूछा तो उसने बताया कि घटनास्थल पर ट्राले का मालिक कीमती निवासी शाह कालोनी पठानकोट, उसका भतीजा, साला एवं ट्राला ड्राइवर सहित 2-3 व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने बेसबॉल व अन्य हथियारों से राजिन्द्र की पीठ व गुप्तांग पर वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर कीमती, उसके भतीजे, साला व 3 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News