वतन पर मर मिटने का अनूठा जुनून, सड़क पर रातें बिताकर भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं नौजवान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 10:43 AM (IST)

जालंधर(सुनील): केंद्र सरकार के धारा 370 हटाने के फरमान के बाद पाकिस्तान जहां भारत को युद्ध की गीदड़ भबकियां दे रहा है, वहीं हमारे देश के नौजवानों में वतन पर मिटने का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है। ऐसा मंजर जालंधर में सेना की भर्ती के दौरान आधी रात को सड़कों पर दिखा, जब सेना में भर्ती होने आए हजारों नौजवान भरी बरसात में सड़कों पर सोए नजर आए। इन नौजवानों के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, फिर भी उनका सड़क पर सोकर अपनी बारी का इंतजार करना इस बात को साबित करता है कि वे सैना में भर्ती होकर वतन पर मर मिटना चाहते हैं। 

प्रशासन ने कुछेक नौजवानों के लिए तो लाडोवाली रोड से गुरु नानकपुरा फाटक की तरफ जाती सड़क पर रात को रहने के लिए टैंट लगवा दिए लेकिन कई नौजवान सड़क पर ही लेटे रहे। बूंदाबांदी के दौरान वे किसी छत को ढूंढते नजर आए। इस दौरान इंसानियत का उदाहरण पेश करते हुए एक फ्रूट विक्रेता ने अपने फ्रूट को ढंकने के लिए रखी तिरपाल उक्त नौजवानों को दे दी ताकि वे बारिश से अपना बचाव कर सकें। गौरतलब है कि इससे पूर्व गुरु नानकपुरा फाटक लाडोवाली रोड की तरफ जाती सड़क के साथ लगती पी. ए. पी. ग्राउंड में दीवार गिरने से एयरफोर्स की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने आए 23 के करीब युवक घायल हो गए थे। इस हादसे में युवाओं को मामूली चोटें लगीं, जिन्हें सरकारी व अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था। इनमें से 14 युवाओं को मौके पर उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।  

Vatika