सहायक थाना प्रभारी 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 09:12 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): विजीलैंस की टीम ने फिल्लौर पुलिस थाने के सहायक एस.एच.ओ.  बख्शीश सिंह को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजीलैंस टीम से छूटकर भागने के लिए बख्शीश सिंह पहले अधिकारियों से भिड़ गए, फिर खुद को फंसा देख गिड़गिड़ाने लगा।

 स्थानीय शहर वासी शिकायतकत्र्ता विजय कुमार  और उसकी पत्नी नेबताया कि उनका बेटा रवि, जो पुलिस विभाग में सिपाही पद की ड्यूटी पर तैनात था, ने 10 सितम्बर 2016 को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके पश्चात उसकी मौत की जांच का जिम्मा सहायक थाना प्रभारी बख्शीश सिंह को सौंप दिया गया। उक्त अधिकारी उन्हें न्याय दिलवाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग करने लगा पड़ा। 

बेटे को न्याय दिलवाने के लिए वे उसकी रिश्वत की शर्तें पूरी करते हुए खुद कर्ज में डूब गए, परंतु उसके बावजूद बख्शीश सिंह का पेट नहीं भरा। अब वह उनसे यह कहने लग पड़ा कि अगर उसे और रुपए नहीं दिए तो वह डाक्टरों की रिपोर्ट बदल कर यह लिख देगा कि उसकी मौत जहरीला  पदार्थ निगलने से नहीं, बल्कि सांप के डसने से हुई है। 

Vatika