घूूसखोरी के आरोप में विजीलैंस के हत्थे चढ़ा ASI

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:53 AM (IST)

लुधियाना (महेश): जगतपुरी चौकी में तैनात ए.एस.आई. गुरबिंद्र सिंह सोमवार को 3,000 रुपए घूस लेता हुआ रंगे हाथों विजीलैंस के हत्थे चढ़ गया। यह राशि दर्ज मामले में नामजद किए गए आरोपियों की अदालत से जमानत याचिका रद्द करवाने की एवज में ली गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

एस.एस.पी. विजीलैंस रूपिन्द्र सिंह ने बताया कि जस्सियां रोड तरसेम कालोनी के रहने वाले केतन चोपड़ा की बहन यशिका चोपड़ा ने 16 अगस्त को आपराधिक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें नामजद आरोपियों ने अदालत में जमानत याचिकाएं दर्ज की थीं जिन्हें रद्द करवाने की एवज में ए.एस.आई. गुरबिन्द्र सिंह ने केतन के पिता लवकेश से 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी। 

शिकायतकत्र्ता व उसके पिता ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई। काफी मिन्नतें करने के बाद आरोपी 3,000 रुपए लेने पर मान गया। इस बीच केतन ने इसकी शिकायत विजीलैंस के पास कर दी।आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए इंस्पैक्टर रजिन्द्र साहोता की ड्यूटी लगाई गई, जिन्होंने आरोपी को रिश्वत लेते हुए सरकारी गवाहों की मौजूदगी में धर लिया। 

Vatika