छापा मारने गई Punjab Police, मां-बेटे की करतूत देख उड़े होश

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 02:53 PM (IST)

गुरदासपुर: पुलिस जिला बटाला के अधीन पड़ते थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस द्वारा हलके के गांव हरदोरवाल खुर्द से  750 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उसके बेटे की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस संबंध में पत्रकारों को अधिक जानकारी देते हुए डेरा बाबा नानक थाने के SHO सतपाल सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव हरदोरवाल का एक व्यक्ति काफी समय से नशा बेच रहा है, जिसके पास हथियार भी हैं।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने उक्त व्यक्ति के घर पर छापेमारी की तो उक्त युवक की मां के पास 750 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त मां-बेटे के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा दूसरे भगौड़े नौजवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News