Ludhiana में छिपा बैठा था खतरनाक अपराधी, UP पुलिस ने ऐसे पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:40 PM (IST)
लुधियाना (राज): चार हत्याओं के मामलों में वांछित और 25 हजार रुपए का इनामी खतरनाक अपराधी सुबोध राय आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पटना पुलिस ने गुरुवार रात लुधियाना के टिब्बा रोड इलाके के रमेश नगर से उसे गिरफ्तार किया।
सुबोध मूल रूप से थाना दीघा क्षेत्र के पास दयारा गांव का रहने वाला है। वह इस साल जनवरी में मनेर इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुए एक हत्या मामले में नामजद था और तभी से फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलता रहा और करीब 6 महीने पहले लुधियाना पहुंच गया। यहां उसने अपने भाई के एक छोटे से होटल में काम करना शुरू कर दिया। पुलिस की नजरों से बचने के लिए उसने अपना नाम और शक्ल-सूरत तक बदल ली थी, लेकिन उसकी पुरानी तस्वीरें और इनपुट पुलिस के पास पहले से मौजूद थे। करीब 5 दिन पहले पटना पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि सुबोध लुधियाना में छिपा हुआ है।
सूचना मिलते ही पटना पुलिस की स्पेशल टीम तुरंत रवाना हुई और गुरुवार रात घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी सुबोध को ट्रेन के जरिए पटना ले गई है।

