...तो क्या गिरफ़्तारी हो गई MLA Raman Arora के करीबी रिश्तेदार की ?
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 02:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सूत्रों अनुसार, विजीलेंस टीम ने विधायक रमन अरोड़ा के करीबी रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। सूत्रों की मानें तो यह गिरफ्तारी गुजरात के सूरत से की गई है, और अब आरोपी को जालंधर लाया जा रहा है।
फिलहाल इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मामला पहले से चल रही भ्रष्टाचार जांच से जुड़ा हुआ है, जिसमें विधायक के करीबियों की भूमिका पर भी सवाल उठते रहे हैं।
बता दें कि गत दिवस विजिलेंसे ने एक घंटे तक समधी राजू मदान के घर में सर्च की और कई अहम दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया है। सनद रहे कि राजू मदान अरोड़ा के समधी होने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी हैं, शहर में काफी पावरफुल माने जाते थे, क्योंकि कई व्यापारी और अन्य लोग उनके साथ संपर्क में थे। जोकि काफी बड़े स्तर पर उनके साथ कारोबार कर रहे थे।