हथियारों सहित लुटेरा गिरोह के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 1 फरार

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 09:35 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मनदीप): काऊंटर इंटैलीजैंस की पुलिस ने सब-इंस्पैक्टर रजवंत सिंह एस.एच.ओ., सब-इंस्पैक्टर अरविंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में लुटेरा गिरोह के 7 सदस्यों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। 

ए.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर नरिन्द्रपाल सिंह सिद्धू ने आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पुलिस काऊंटर इंटैलीजैंस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती गांव मधरे के श्मशानघाट के पास कुलविंद्र सिंह किंदा गैंग लीडर गौखी वाला और उसके साथी संजीव सिंह उर्फ संजू, नीरज कुमार, बलदेव सिंह उर्फ बिल्लू, अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू, बलविंद्र सिंह उर्फ बिंद्र और सोना सिंह किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि काऊंटर इंटैलीजैंस की टीम ने शीघ्र रेड कर इस गिरोह को गिरफ्तार किया, जिनसे एक देसी रिवाल्वर 315 बोर व एक जिंदा कारतूस और 3 तलवारें, एक कापा व एक किरच बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान पुलिस को पकड़े गए गिरोह ने बताया कि उन्होंने फिरोजपुर में करीब 14 लाख और लुधियाना के एक व्यापारी से लूट करने की योजना बनाई थी। नरिन्द्रपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि इन लुटेरों का एक साथी रमेश कुमार उर्फ मेशा फरार हो गया है जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है। 

Vaneet