पंजाब व दिल्ली के बड़े नेताओं को थी मारने की साजिश,  SYL के वीडियो भी भेजे थे पाक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की साजिश को विफल करते हुए दो खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं और दिल्ली में हथियार लेने के लिए आए थे। 

दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल को सूचना मिली थी कि बब्बर खालसा इंटरनैशनल के दो आतंकी दिल्ली की निरंकारी ग्राऊंड के पास 5 सितम्बर की रात हथियार लेने आएंगे जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों आतंकियों के पास से 6 पिस्तौलें और 40 गोलियां बरामद की गई हैं। साथ ही जो मोबाइल मिले हैं, उसमें एस.वाई.एल. (सतुलज-यमुना लिंक) की तस्वीरें और वीडियो मिली हैं, जोकि पाकिस्तान भेजी गई हैं, ताकि इस प्रोजेक्ट पर खलल डाला जा सके।

दोनों आतंकियों की पहचान भूपिंदर उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि पंजाब और दिल्ली के  कई हिंदू नेता उनके निशाने पर थे। इसके लिए उन्हें विदेश में बैठे आकाओं से निर्देश मिल रहे थे।

Vatika