पाकिस्तान सूचनाएं भेजने का 10 लाख में हुआ था सौदा, इस जासूस को कैश मिलते थे पैसे

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 05:27 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): भारतीय सेना ने पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेजने के आरोप में एक जासूस को गिरफ्तार कर पुरानाशाला पुलिस के हवाले किया है। आरोपी की पहचान विपन सिंह निवासी तिबड़ी कैंट के रूप में हुई है। सूत्रों अनुसार आरोपी ने तिबड़ी कैंट के अंदर बनी मार्कीट में एक किराए की दुकान ले रखी है, जहां वह रेडिमेड और हैंडलूम का कारोबार करता है।

PunjabKesari

सेना की तरफ से की गई पूछताछ में विपन ने बताया कि उसे एक पाकिस्तानी नंबर से फ़ोन आया था। फ़ोन करने वाले ने अपना नाम नजीर अहम बताया और कहा कि उसे तिबड़ी कैंट की अलग -अलग लोकेशन की तस्वीरें भेजे और इसके बदले वह उसे 10 लाख रुपए देगा। उसने लालच में आ कर करतारपुर कॉरीडोर की तस्वीरे व्हाट्सएप से पाक नंबर पर भेज दीं, जिसके बदले उसे पहली बार में 10,000 रुपए, दूसरी बार 20,000 रुपए और तीसरी बार में 50,000 रुपए अलग -अलग जगह पर बुलाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए। बताया जा रहा कि उक्त जासूस पुलिस और सेना को अलग -अलग बयान देकर गुमराह कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News